आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर निगम के ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार 5 जून को विशेष पौधारोपण मुहिम चलाई गई सालडीह बस्ती में फल दार एवं छाया देने वाले 100 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप महापौर अमित सिंह एवं नीलपदमा विश्वास शामिल हुए इन्होंने लोगों को संदेश दिया की पेड़ पौधे लगा कर पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने का प्रयास किया जाए एवं त्योहारों एवं जन्मदिनों के अवसर पर महंगे तौफों के बजाए पौधा भेंट कर अपने मित्र और रिश्तेदारों को पर्यावरण रक्षक बनने को प्रोत्साहित करें। इस उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम के सारे नगर प्रबंधक, SPCL के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं इंजीनियर , एवं चॉइस कंसल्टेंसी के सारे लोग उपस्थित रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)