आमने सामने ट्रक की टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर घायल

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– एनएच-30 पर दिन पर दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है वजह यह है कि धर्मावती नदी डायवर्शन बन जाने के कारण सभी मालवाहक तथा सवारी गाड़ी का आवागमन सुचारु रुप से चालू हो गया है! प्रखंड क्षेत्र के उसरॉव के बीडीसी प्रतिनिधि विजय कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह दो ट्रक की आपस में भिड़ंत होने से एक ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया! उन्होंने बताया कि बालू लदे ट्रक दिनारा से कोचस के तरफ आ रहा था और दूसरा ट्रक कोचस से दिनारा तरफ किराना सामान लेकर किसी दुकानदार को देने के लिए जा रहा था तभी इन दोनों को आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें किराना समान से लदा ट्रक के ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया .आनन-फानन मे चालक को नजदीकी किलनिक में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने देखते ही इनके दोनों पैर टूटने की बात कह कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया! बालू से लदे ट्रक के ड्राइवर घटना के बाद मौके से नौ दो ग्यारह हो गया, अभी तक दोनों ट्रक ड्राइवर का पहचान अभी तक नहीं हो पाई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *