बिक्रमगंज/रोहतास :- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के खैरा भूधर ग्राम पंचायत के निज ग्राम करमैनी खुर्द स्थित मां काली मंदिर में माता भगवती की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह मां काली प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को यहां भव्य जलभरी शोभायात्रा के साथ हुई । ख्यातिलब्ध संत श्री लक्ष्मी प्रपन्नाचार्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज के निर्देशन में शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर करमैनी खुर्द ,मैधरा , अमौना , खैरा भूधर होते हुए मां यक्षिणी भवानी के दरबार भलुनीधाम पहुंची । जहां धार्मिक विधि विधान के अनुसार पूजा पाठ के साथ शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने सरोवर से पवित्र जल लेकर यज्ञ मंडप के लिए प्रस्थान किया । यज्ञ स्थल पर मंडप प्रवेश, अरणि मंथन सहित अन्य अनुष्ठान पूरे किए गए । शोभा यात्रा में करमैनी खुर्द , मैधरा, बड़का गांव सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए । शोभायात्रा में हाथी, घोड़े और बैड बाजा के साथ हजारों की तादाद में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
इसी के साथ छह दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ । यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार यज्ञ अनुष्ठान के दौरान श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य मुक्ति नाथ स्वामी जी महाराज के द्वारा 31 जून से 2 जून तक प्रवचन किया जायेगा । उसके उपरांत 3 जून से 4 जून तक श्री लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज का प्रवचन होगा । इसके अलावे दूसरे कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें । यज्ञ स्थल पर आने वाले श्रद्धालु जन के लिए पेयजल, प्रकाश, विश्राम आदि सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए गए है । 31 मई को जलभरी सह शोभायात्रा के साथ शुरू हुए इस यज्ञ की पूर्णाहुति 5 जून को पूरे विधि विधान के साथ की जाएगी । यज्ञ की पूर्णाहुति के मौके पर यहां विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब-करीब लगभग एक लाख श्रद्धालु भक्तों के प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था की जा रही है । मौके पर स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पप्पू उपाध्याय उर्फ प्रेमानंद जी महाराज , अन्य साधु संत , यज्ञ समिति अध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह , सोनू कुमार सिंह , हरेराम सिंह , अमरजीत सिंह सहित हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु लोग शोभायात्रा में शामिल हुए ।
Reporter @ News Bharat 20