

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- परसुडीह थाना क्षेत्र के छोलागोड़ा के ग्रामीण ईलाके से मारपीट कर दामू सरदार नामक युवक की हत्या करने का मामला आद सामने आया है। वह अपने मामा के घर पर ही पिछले एक साल से रह रहा था। मामा के घर पर ही उसकी हत्या क र दी गई है। उसकी पहचान परसुडीह के गोबरा टोला निवासी दामू सरदार (33) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिवार के लोगों ने ममेरा भाई पर ही मारपीट कर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है।

बताया जा रहा है कि कल देर रात ममेरा भाई साजो सरदार अपने कुछ साथियों के साथ छोलागोड़ा में आया हुआ था। आरोप लगाया कि साजो ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद सभी वहां से भाग गए थे। सूचना पाकर जब परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची तब देखा कि शव पड़ा हुआ है। उसके शरीर से खून भी निकल रहा था। इस कारण से परिवार के लोगों का कहना है कि दामू की मारपीट कर हत्या की गई है।