कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस थाना क्षेत्र के छावनी के निकट युवक को गोली मार दी गई यह घटना लगभग शनिवार के रात्रि 1:00 बजे की बताई जा रही है युवक को पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है। युवक का नाम राजू रजक उर्फ संजय बैठा बताया जा रहा है। राजू बैठा उर्फ संजय बैठा कोचस नगर वार्ड नंबर 16 का रहने वाला है फिलहाल इसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है युवक का इलाज सासाराम के सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है अभी वह स्वस्थ बताया जा रहा है घायल व्यक्ति के पिता राजेश्वर बैठा ने बताया कि मेरे पुत्र का दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी है अभी थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा मेरे पुत्र को आने के क्रम में गोली मार दी गई
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)