

न्यूजभारत20 डेस्क/कपाली :- सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली स्थित स्वर्णरेखा नदी में अपने दोस्त के साथ स्नान करने के लिए गया सुमित दास (26) की डूबने से मौत हो गई। शव दूसरे दिन सोमवार की सुबह गोताखोरों ने नदी से निकाला। सुमित की पहचान कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ स्नान करने के लिए गया हुआ था। सुमित के नदी में डूब जाने की जानकारी दोस्त ने ही देर शाम को परिवार के सदस्यों को दी थी। इसके बाद घटना की जानकारी कदमा और कपाली पुलिस को दी गई थी। सुमित की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।
