न्यूजभारत20 डेस्क:- नीतू शर्मा ने जिला उपयुक्त से नगर निगम की परेशानी बताते हुए कहा की तकरीबन 4 से 5 वर्ष पूर्व कई गरीबों तथा सामान्य लोगों का राशन कार्ड ऑनलाइन तथा ऑफलाइन बनाया गया था लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं पहुच पाया है। जिसके कारण कई गरीबों का खाद्य पदार्थ जन वितरण प्रणाली द्वारा आपूर्ति नहीं की जाती है। आयुष्मान भारत कार्ड भी राशन कार्ड के द्वारा ही बनाया जाता है,जिससे कई गरीब मरीजों को चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पाता है। साथ ही आदित्यपुर नगर निगम के अंतगत कई ऐसे भी वर्ड है जहा तकरीबन साल के 4 से 5 माह तक लगातार पानी की समस्या बनी रहती है। कुछ ऐसे भी वर्ड है जहा अब तक सप्लाइ पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है जिसके कारण गर्मी आते ही डीप बोरिंग भी फ़ाइल हो जाता ह। वैसे आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता है,की प्रत्यक जनता को फ्री जल की सुविधा दी जाए। प्रत्येक वर्ड मे घर-घर जल की सुविधा के लिए जिंदल कंपनी का कार्य किया जा रहा है,जो अब तक पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतरा है कार्य धीमी गति से हो रहे के कारण जनता मे उदासी का मोहोल है।
विशेष आग्रह है की सभी वार्डों मे पोधा रोपण का भी जागरूकता अभियान चलाया जाए एवं जनहित से जूरे मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यान आकृष्ट करके उनका निदान किया जाए इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।