जमशेदपुर (संवाददाता ):-कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी सेमेस्टर 1 की परीक्षा परिणाम गत अक्टूबर माह 2022 में आया है । पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा हेतु कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बहुत कम समय मिला है, जबकि पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा तिथि 7/12/2022 से घोषित कर दी गई है । सिलेबस पुराना होने के कारण विद्यार्थियों के कैरियर में पूरा प्रभाव होगा। इसी विषय को लेकर आज लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पत्र देकर तिथि को आगे बढ़ाने की बात कही गई जिसमें हरप्रीत सिंह (आकाश) साहिल कुमार ,अंकित केसरी राजू सिंह ,अनुज कार्तिक, संतोषी पुतुल ,अंकिता ,सुमित ,गुंजा,नेहा शामिल थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)