जमशेदपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा एबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुदिता चंद्रा के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि स्नातक सत्र 2018-2021, स्नातकोत्तर सत्र 2019-2021 में बहुत विलंब हो चुका है जिस कारण से कई केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र नामांकन के लिए आवेदन तक नहीं कर पाए है. उन्होंने आग्रह किया है की जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जाए, जिससे छात्र समय से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर पाए और एक सफल भविष्य की ओर आगे बढ़े. महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के कई छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई पड़ रहा है . मौके पर मुख्य रूप से महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी, जिला संयोजक सिद्धार्थ सिंह बागी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे, महानगर एसएसडी प्रमुख मंगल सिंह, पूर्व महानगर सह मंत्री सोनू शाह, विशाल तिवारी, परविंदर सिंह, प्रवीण सिंह एवं अन्य कई कार्यकर्ता गण उपस्थित थे .
Reporter @ News Bharat 20