ग्रेजुएट कॉलेज में शिक्षिकायों के बीच हुए मारपीट को ABVP ने बताया शर्मनाक,विवि प्रशासन दोषी शिक्षिका को जल्द करें टर्मिनेट :- अभाविप

Spread the love

जमशेदपुर :- जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज में पिछले दिनों शिक्षकों के बीच हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है घटना में बुरी तरह घायल डॉ. रश्मि कुमारी के समर्थन में खुलकर उतरे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कोल्हान विश्वविद्यालय संयोजक विवेक झा ने शिक्षा के मंदिर में घटित इस घटना को शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा किया साथ ही इस पुरे प्रकरण को एक षड्यंत्र का हिस्सा बताया, उन्होंने कहा कि डॉ रश्मि कुमारी पर हुए हमलें प्रथम दृष्टया जानलेवा प्रतीत होता हैं औऱ जान से मारने की कोशिश समझा जा सकता हैं उन्होंने आगे कहा हैं कि इस घटनाक्रम के एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन कि चुप्पी औऱ घटना वाले दिन उक्त क्लास रूम का CCTV बंद होना, कॉलेज प्रशासन के मिलीभगत एवं एक बड़ी साजिश कि ओर इशारा करती हैं।साथ ही विवेक झा ने इतनी बड़ी घटना के सात दिन बाद भी कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी का घटनास्थल पर नहीं आने पर भी चिंता व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी कॉलेज में पिछले वर्ष पूर्व दो शिक्षकों के हुई हल्की नौकझोंक कि स्थिति उत्पन्न हुई थी तब कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर दोषी शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया था परंतु इस खुनी संघर्ष को घटित हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुकी हैं औऱ अब तक दोषी शिक्षिका पर कोई कार्यवाही नहीं होना कई सवाल खड़ा कर रही हैं, साथ ही उन्होंने विवि प्रशासन से आग्रह किया हैं कि इस घटना को विश्वविद्यालय प्रशासन हल्के में न लेते हुए अविलंब दोषी शिक्षिका को टर्मिनेट करें औऱ साथ ही इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय समिति द्वारा त्वरित जांच कराकर दोषीयों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें, अगर विवि प्रशासन इस विषय पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती हैं तो यह कोल्हान विवि के लिए आगे मुश्किल खड़ा कर देने वाला कदम होगा।क्योकि इस घटना के बाद कोल्हान विवि के सभी शिक्षको, शिक्षक संघो औऱ छात्र संगठनों में काफी रोष है जो कभी भी उग्र हो सकती हैं। साथ ही विधार्थी परिषद हमेशा सत्य के साथ खड़ी रहती हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दो या तीन दिन के अंदर विवि प्रशासन की कार्यवाई संतोषजनक नहीं रहती हैं तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इस पुरे प्रकरण से महामहिम कुलाधिपति महोदय को अवगत कराते हुए उच्च स्तरीय कमिटी से जाँच कि मांग करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *