25 मई तक स्वीकृत आवासों के नीव खुदाई कार्य आरंभ करने का निर्देश
जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानगो नगर निगम अंतर्गत स्वीकृत शेष लाभुकों को 25 मई तक नीव खुदाई करते हुए आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया । नीव खुदाई के दौरान लाभुकों से आवासों को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एवं मार्गदर्शिका के अनुसार नगर निगम द्वारा तकनीकी सहायक कनीय अभियंता एवं नगर प्रबंधक को निर्देशित किया गया है।इस दौरान आज गुरुद्वारा बस्ती, मानगो, पार डी ह, पुरुलिया रोड रोड नंबर 7, न्यू पुरुलिया रोड रोड नंबर 13 जवाहर नगर ,उलीडीह आदि क्षेत्रों में लोगों के घर जाकर नगर प्रबंधक श्री दिनेश्वर यादव के द्वारा मार्गदर्शिका के अनुरूप खुदाई का कार्य आरंभ करवाया गया। साथ में तकनीकी अभियंता कनीय अभियंता सहायक अभियंता , सीएलटीसी के अपराजिता, श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के द्वारा निर्देश दिया गया कि 25 मई तक स्वीकृत किए गए सभी आवासों का नीव खुदाई का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)