जमशेदपुर:- गोलमुरी पुलिस ने नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में पुलिस ने आरोपी बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाले आर्यन कुमार को गिरफ्तार कर किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. अपहरण करने की घटना 5 मई को घटी थी, लेकिन थाने तक मामला तीन दिनों के बाद पहुंचा था. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को मोबाइल नंबर से उसकी टोह लेनी शुरू की. इसके बाद उसे मोबाइल लोकेशन के माध्यम से ही गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इधर गोलमुरी पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग लड़की का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल करान के बाद कोर्ट में 164 का बयान कराया.
Reporter @ News Bharat 20