प्रखंड समन्वयक कोचस द्वारा कचरा प्रबंधन का एक्शन प्लान किया गया तैयार

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड कोचस के ग्राम पंचायत कपासिया में मुखिया रेणु देवी के अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से तहत ठोस एवं द्रव कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का एक्शन प्लान प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के द्वारा तैयार किया गया । कार्यक्रम में वार्ड वार एपीएल, बीपीएल की संख्या ,पूरे वार्ड की आबादी, प्रत्येक वार्ड में विद्यालय, आंगनबाड़ी ,पंचायत सरकार भवन, पैक्स गोदाम, सामुदायिक भवन, बैंक ,फैक्ट्री, मंदिर, मस्जिद तथा प्रत्येक वार्ड वार गाय , भैंस, सूअर, तथा बकरी की संख्या का सर्वे किया गया । पंचायत के सभी वार्ड सदस्य इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देकर प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के साथ अपनी पूरी वार्ड की आधारभूत संरचना का सर्वे कराया। जिससे कचरा का प्रबंधन किया जा सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक ने इस पंचायत को ओडीएफ प्लस करने का पुरजोर आग्रह किया । इनके द्वारा बताया गया कि अभी स्वच्छ गांव हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वछाग्रही के माध्यम से मॉर्निंग फॉलोअप तथा इवनिंग फॉलोअप का कार्य कराया जा रहा है । ताकि खुले में शौच किए जा रहे लोगों को रोका जा सके। इस ग्राम पंचायत में 88% लोगों को शौचालय राशि का भुगतान किया जा चुका है । फिर भी प्रखंड समन्वयक ने दुख व्यक्त किया की अभी भी खुले में शौच करने के लिए कुछ लोग निकल रहे हैं। इसे रोकने के लिए सभी वार्ड सदस्यों एवं सभी तरह के जनप्रतिनिधियों से इनके द्वारा अपील किया गया। बैठक में स्वछाग्रही शशि कुमार, कमलेश कुमार , मुखिया रेणु देवी, वार्ड सदस्य निसार मियां, छोटे लाल पासवान ,नीलकमल देवी ,उदय सिंह ,अनीता देवी, बसावन शाह ,मंजू देवी ,खतीजा बेगम, अमरेश सिंह, संजय सिंह, सजीवन पासवान, मुंद्रिका शाह ,संतोष कुमार सिंह, कौशल्या देवी ,मीना देवी सहित अन्य ग्रामीण जनता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *