

जमशेदपुर:- हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंध इकाई झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन और उनके पदाधिकारी, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 27 सितंबर 2021 को एच.एफ.आई के अध्यक्ष ने कार्यवाई करते हुए एडहॉक समिति का गठन किया है. समिति में बारी मुर्मू को चेयरपर्सन, इमरान मसूद खान को करवेनर बनाया गया है. इसके अतिरिक्त समिति में अनेक सदस्य शामिल किए गए हैं. बयान जारी करते हुए पदाधिकारी द्वय ने बताया कि झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन की खामियों को दूर कर इसका विकास किया जाएगा. तथा एसोसिएशन से झारखंड के नए युवाओं को तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था नेशनल प्रतियोगिता कराने में सक्षम है. भविष्य में प्रदेश के किसी जिले में नेशनल प्रतियोगिता कराने की योजना बनाई जाएगी. पदाधिकारी द्वय ने फेडरेशन के उच्च पदाधिकारियों को इस पद पर नवाजे जाने पर आभार व्यक्त किया.


Reporter @ News Bharat 20