Adityapur : झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो के नेतृत्व में आज शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयन्ती मनाई गई. इस दौरान उपस्थित लोगों ने बन्तानगर बस्ती, आदित्यपुर स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया. इस अवसर पर बीरेन्द्र गुप्ता, राजू सरदार, पाँडी मुखी, खिरोद सरदार, प्रदीप मुखी, राजेश लाहा, डोलन मंडल, दीपक महतो, ब्रजकिशोर महतो, राम सिंह महतो, बैजयन्ती बारी, बेला दोलाई, रामचरण महतो, भादा सोरेन, बाका कालिन्दी आदि उपस्थित थे.
Reporter @ News Bharat 20