Adityapur : एनआईटी जमशेदपुर के छह बीटेक छात्रों की एक टीम ने शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) के सहयोग से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा आयोज़ित 7वें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में ज़ीत हासिल की है.
इस आयोज़न के नोडल अधिकारी डॉ विशेष रंजन कर ने बताया कि डेड लॉक नामक टीम के सदस्य विकास कुमार (टीम लीड़र), आर्यन, ईशा, सौया डे, अर्नव राजू और मृणाल कुमार ने समस्या कथन “ड्रोन लैंड सर्वे मैप्स और जीआईएस डेटा का उपयोग करके ग्रामीण नियोज़न के लिए गेमिफ़िकेशन” पर राष्ट्रीय एकल विजेता बने हैं. इस आयोजन में 57000 से अधिक टीमों ने भाग लिया और इनमें कुल 1300 टीमों को ग्रंड फिनाले के लिए चुना
गया था. इस हैकाथॉन के लिए, एनआईटी जमशेदपुर ने पहले ही एक आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन किया था, जिसमें 60 से अधिक टीमों ने सरकारी और निजी
क्षेत्रों द्वारा परिभाषित विभिन्न विषयों में अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसका समन्वय प्रो. डॉ के. यादव और डॉ. विशेष रंजन कर ने किया था. एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने इस उपलब्धि के लिए विजेता टीम को बधाई दी और बताया कि संस्थान में हमेशा नवाचार गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
Reporter @ News Bharat 20