Adityapur : सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में सोमवार की देर शाम स्कूल परिसर में वार्षिक पुरस्कार नाइट (2023-24) ‘जेनिथ’ धूमधाम से मनाया गया. खूबसूरत रोशनी से सजे इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अन्य अतिथियों में विद्यालय के प्राचार्य रामाशंकर सिंह, अध्यक्ष हरे राम सिंह मौजूद रहे. इस अवसर पर चंद्रा सिंह एवं हरीश सिंह सी.पी.एस. के निदेशक, डॉ. प्रदीप सिंह प्रबंधक एवं चिकित्सा सलाहकार, विजय कुमार विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर के प्राचार्य, मंजुलता सामंत्रे डीएवी पब्लिक स्कूल, पटेलनगर की प्रधानाध्यापक एवं समस्त सी.पी.एस. परिवार के लोग उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया तथा विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया. प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. जिसमें विद्यालय द्वारा पिछले शैक्षणिक वर्ष में प्राप्त की गई उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया. विभिन्न श्रेणियों के लिए नर्सरी से कक्षा-बारहवीं तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए गए. ‘भारत की बहुरूपदर्शक संस्कृति’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम मौजूद अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया. विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए जिसे सभी ने सराहना की. कुल मिलाकर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया. धन्यवाद ज्ञापन, स्कूल गान और राष्ट्रगान के साथ वार्षिक कार्यक्रम समाप्त हुआ.
Reporter @ News Bharat 20