आदित्यपुर : इसरो के स्थापना माह के कार्यक्रम में बोले अध्यक्ष विभागीय अधिकारियों से तालमेल बिठाकर ही औद्योगिक विकास संभव : रूपेश

Spread the love

Adityapur : इसरो इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन) के स्थापना माह के कार्यक्रम के तहत सोमवार की देर शाम उद्यमियों के लिए जीएसटी संबंधी मामलों के हल के लिए मोटेल मधुवन में सेमिनार का आयोजन हुआ. जिसको संबोधित करते हुए इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने लघु उद्यमियों से कहा कि विभागीय अधिकारियों से तालमेल बिठाकर ही औद्योगिक विकास संभव है. उन्होंने स्थापना माह के तहत सम्पन्न हुए विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता की चर्चा करते हुए सभी उद्यमी साथियों को इस एकजुटता के लिए बधाई भी दी. बता दें कि कल के कार्यक्रम में इसरो के उद्यमियों ने जीएसटी सेमिनार में बढ़ चढ़कर सहभागिता दिखाई है. सेमिनार में जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों को जीएसटी स्लैब में हो रहे बदलाव और समाधान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी. जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अवधेश कुमार मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे जबकि सेमिनार में आदित्यपुर सर्कल के असिस्टेंट कमिश्नर जॉर्ज सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. सेमिनार में हाल के दिनों में स्क्रैप बिक्री से जुड़े महत्वपूर्ण बदलावों और एमनेस्टी स्कीम की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की की गई. जहां असिस्टेंट कमिश्नर जॉर्ज कुमार सिन्हा ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उद्यमियों को जीएसटी के बारीकियां के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अवधेश कुमार मेहरा ने बताया कि जीएसटी प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है. उद्यमियों को बताया गया कि वे कैसे जीएसटी का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ एक मामलों में सर्वर की समस्या आती है, जो नेटवर्क पर आधारित होता है, अन्यथा पोर्टल पर जीएसटी फाइलिंग समेत सभी प्रक्रिया सरलता पूर्वक उपलब्ध है. कार्यक्रम में मौजूद इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतारियार ने कहा कि आयोजित सेमिनार में उद्यमियों ने अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई है. जिससे साबित होता है कि इसरो संगठन छोटे उद्योगों के हित में है. उन्होंने कहा कि इसरो उद्योग विभाग से संबंधित विभाग और अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल बिठाकर औद्योगिक क्षेत्र में विकास के गति को आगे बढ़ाएगी. आगे भी इस प्रकार के सेमिनार आयोजित होते रहेंगे. सेमिनार में अध्यक्ष के अलावा संरक्षक हंसराज जैन, महासचिव संदीप मिश्रा, सचिव सह टैक्स कंसलटेंट पंकज झा, महासचिव समीर सिंह, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी आदि पदाधिकारी समेत करीब 100 उद्यमी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *