1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में आदित्यपुर स्थित कल्याण कुंज भवन में मजदूर दिवस अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज शामिल हुए।
आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर विकास समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष पर आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने अपने संबोधन में कहा कि ,आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की दशा और दिशा बदलने के लिए लगातार प्रयत्न करने की जरूरत है ,इन्होंने कहा कि ,आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा मजदूरों के उत्थान के लिए जो भी प्रयास किए जाएंगे उसमें टाटा वर्कर्स यूनियन का भरपूर सहयोग रहेगा, इन्होंने कहा कि ,आज भी औद्योगिक क्षेत्र समेत शहर के कई स्थानों पर रोजाना मजदूरों की मंडी लगती है, जहां मजदूरों की बोली लगाई जाती है लाख प्रयास के बावजूद मजदूरों के समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता लिहाजा, आदिपुर विकास समिति इस ओर जरूर पहल करें, कार्यक्रम में मौजूद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि इन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत टाटा कंपनी में एक मजदूर के हैसियत से ही की थी, टाटा शहर मजदूरों का शहर है और टाटा वर्कर्स यूनियन का भी अपना गौरवशाली इतिहास रहा है जो निरंतर मजदूरों के उत्थान के लिए काम करती रही है जो मिसाल है ,कार्यक्रम में मौजूद समिति के संरक्षक वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ राजद नेता अर्जुन यादव समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए, गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को भी शामिल होना था लेकिन वह किसी कारण से नहीं आ सके।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)