आदित्यपुर / जमशेदपुर :- आदित्यपुर ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मुन्नू को पटना में गर्दनीबाग पुलिस ने शुक्रवार की रात शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर से डॉक्टर अभिषेक दिन शुक्रवार को क्रिसमस की पार्टी मनाने पटना गए थे. रात में अपने आवास पर बैठकर वे शराब पीकर क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे थे. देर रात अपने आवास में डॉक्टर अभिषेक मुन्नू के शराब पीने की सुचना गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार को मिली . जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के आवास पर छापेमारी की तो वे शराब के नशे में टल्ली थे. पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि हुई. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि शराबबंदी का मजाक उड़ाने वाले और इसका पालन नहीं करने वाले लोगों को गिरफ्तार करना पुलिस की प्राथमिकता है. गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मुन्नू को शराब के नशे में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल डॉक्टर को जेल भेज दिया गया है.