Adityapur : राजद नेत्री और पूर्व बिहार में जिला पार्षद रही सीमा कुशवाहा ने आदित्यपुर में कहा कि पहली बार झारखंड आई हूं, अच्छा लग रहा है. कल आदित्यपुर में मंत्री संजय यादव का अभिनंदन का कार्यक्रम है. यहां पिछले विधानसभा चुनाव में राजद का प्रदर्शन बेहतर रहा और 4 सीट पर जीते. बिहार में माई, बहन मान योजना की घोषणा राजद ने कर दी है यह दूरदर्शी सोच है. इसके तहत बिहार की सभी माता बहनों को 2500 रुपये हर माह दिए जाएंगे. हमारे युवा नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम रहते 5 लाख युवाओं को नौकरी दिए जिससे घबराकर राजद को नीतीश चाचा जी ने गठबंधन से अलग कर दिया. आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की अच्छी स्थिति रहेगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. सारी तैयारियां उम्दा तरीके से की गई है. इसके लिए एक सप्ताह से लोग जुटे हैं. कल आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को सुनेंगे साथ ही 1000 जरूरतमंदों को ठंड को देखते हुए कंबल भी बांटेंगे. प्रेसवार्ता में प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, राजद नेता एसएन यादव, नगीना सिंह, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी, युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदित यादव, युवा नेता सकला मार्डी, रामानंद भक्ता, राजेश राशिक, अजय कुमार, ओम प्रकाश भगत आदि मौजूद रहे.
Reporter @ News Bharat 20