Adityapur : कर्मचारी महासंघ के नेता शशांक गांगुली ने राज्य सरकार से कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मियों के लिए 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा कर चुकी है, लेकिन झारखंड सरकार अभी तक अपने राज्यकर्मियों के लिए इसे कैबिनेट में पारित नहीं की है. इस मंहगाई को देखते हुए उन्होंने सरकार से अपील किया है कि इसे अगली कैबिनेट में पारित की जाय. बता दें कि अगली कैबिनेट बैठक 24 दिसंबर को निर्धारित है जिसमें उन्होंने सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के करीब 20 लाख कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता देने की घोषणा करने की अपील की है.
Reporter @ News Bharat 20