Adityapur : झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद वे पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के आदित्यपुर, ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी, एम-9 स्थित आवास पहुंचे. यहां मंत्री संजय प्रसाद यादव के पहुंचने पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने स्वागत किया. इस दौरान मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि अरविंद सिंह उनके बड़े भाई हैं और इनसे पुराने संबध है. दोनों एक समय अपने-अपने क्षेत्र से एक साथ विधायक भी रह चुके हैं. इस मौके पर अरविंद सिंह के साथ उनके समर्थक मौजूद थे. जहां कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मौके पर टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, संजय सिंह हितैषी, पुरेंद्र नारायण सिंह, जगदीश नारायण चौबे, डॉ ओपी आनंद, रविंद्र मंडल, नितेश राज देव प्रकाश देवता, वीरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
Reporter @ News Bharat 20