आदित्यपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने दी नाडू सरदार को श्रद्धांजलि

Spread the love

Adityapur : सांसद विद्युत वरण महतो ने जेएमएम के क्रांतिकारी और मजदूर नेता नाडू सरदार को चावला मोड़ में स्थित प्रतिमा पर फूल माला डालकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शहीदों का सपना अब भी अधूरा है, इसके लिए सबों को मिलकर प्रयास करना होगा. मौके पर विमल चंद्र महतो, गौतम महतो, षाड़ंगी प्रधान, विनय महतो, कृष्णा प्रधान, तपन प्रधान, समीर महतो, पिंटू सिंह, परमेश्वर प्रधान, बबलू महतो, पिटोवास प्रधान, अनादि आचार्य, रुद्र महतो, वीरेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे.

कब की घटना : 22 दिसंबर 1992 को गोली चालन में शहीद हुए थे. तभी से सांसद विद्युत वरण महतो उनकी शहादत धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. करीब 25 वर्षो तक उनके पिता की देखरेख करते रहे थे. वर्तमान में नाडू सरदार का कोई नहीं बचा है. एक बड़ा भाई है और 2 भतीजा है जो अपना गांव कृष्णापुर छोड़ चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *