आदित्यपुर : दिंदली स्थित महामाया अपार्टमेंट के निवासियों ने कहा मुझे साईं अपार्टमेंट की सुरक्षा से मतलब नहीं, महामाया अपार्टमेंट की सुरक्षा दुरुस्त हो

Spread the love

Adityapur :   आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली साईं अपार्टमेंट में छह मंजिला छत से गिरकर मरे किशोर के बाद आसपास के पड़ोसी अपार्टमेंट्स के लोग सतर्क हो गए हैं. पड़ोसियों ने आदित्यपुर थाने में बिल्डर की लिखित शिकायत करते हुए साईं अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी है. पड़ोसियों ने थाना प्रभारी को लिखे पत्र में कहा है कि बिल्डर के द्वारा फ्लैट का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. जिसके वजह से ही छत से गिरकर बच्चे की मौत हुई है. इसलिए बिल्डिंग का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए. अपार्टमेन्ट में बिल्डर ने लिफ्ट और डक के जगह में सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया है, जिससे हमेशा इस बात का अंदेशा बना रहता है कि कभी कोई बडा हादसा न हो जाये. अतः इस संबंध में न केवल बिल्डर से बल्कि आदित्यपुर के नगर निगम कार्यालय को भी कई बार इसकी सूचना दी गयी है. फिर भी इस दिशा मे कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. अतः उपरोक्त घटना की संज्ञान में लेते हुए बिल्डर पर दवाब बनाये ताकि भविष्य इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. औऱ दुर्घटना की स्थिति में या किसी भी हादसे के लिए बिल्डर जिम्मेदार होगा. शिकायत पत्र में करीब 50 लोगों ने हस्ताक्षर कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि गत शनिवार को साईं अपार्टमेंट के छत पर खेलने के दौरान 13 वर्षीय आयुष नामक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसके बाद से यहां दहशत का माहौल कायम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *