Adityapur : पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार आज खरसावाँ थाना अंतर्गत लखनडीह, रघुनाथपुर, लोहाबेरा और नारायणबैरा गांव में पुलिस द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान खरसावाँ थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया. बता दें की जिले के कई सुदूरवर्ती इलाकों में ग्रामीण आज भी प्रतिबंधित अफीम की खेती लोभ और लालच में करते हैं जिससे समाज पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है. जिसको लेकर जिला पुलिस औऱ प्रशासन आये दिन जागरूकता अभियान चलाती है ताकि भोले भाले ग्रामीणों को इस अपराध से बचाया जा सके.
Reporter @ News Bharat 20