Adityapur : साल के पहले रविवार को आदित्यपुर का जय प्रकाश उद्यान पारिवारिक मिलन समारोह के आयोजन से गुलजार रहा. उद्यान में मुख्य रुप से अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान, युवा विकास समिति, रिटायर्ड ग्रामीण बैंक इम्पोलाय यूनियन आदि संस्था के लोग आज जुटे और सामाजिक विकास के साथ महिलाओं और बच्चों के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित कर मस्ती की. अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए अपने समाज के उत्थान और राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी बढाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया. समाज के अध्यक्ष दुर्गा सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज सदैव से समाज का पहरुआ रहा है. यह समाज आभूषणों के निर्माण के साथ समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर सदैव देश के निर्माण और विकास में सहभागिता निभाई है. वर्तमान समय में भी हमें अपने पीढ़ियों के आदर्शों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. इससे पूर्व समाज के लोगों ने अपने समाज के आराध्य बाबा नरहरि महाराज के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. महिलाओं और बच्चों ने कई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर खूब मस्ती की. इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारी महेश सोनी, विनोद सोनी, पायल सोनी, अखिलेश सोनी औऱ बबलू सोनी ने अहम योगदान निभाया. इधर युवा विकास समिति के पदाधिकारी दीपक महतो और खुर्शीद आलम के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने भी मिलन समारोह का आयोजन किया और वर्तमान परिवेश में युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा की. इस दौरान युवाओं ने युवा वर्ग को नशे औऱ व्यसन से दूर रहने का आह्वान किया और सदैव अपने आदर्श स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का शपथ लिया.
Reporter @ News Bharat 20