

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- आदित्यपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहरी के तहत आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहा आरोपी कादिम खान का बेटा अमन खान उर्फ लड्डू समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लड्डू घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। लड्डू आदित्यपुर के मुस्लिम बस्तीका रहने वाला है।

आदित्यपुर पुलिस ने चोरी के एक मामले में फरार चल रहा समीर गोराई और विलियम कुमार को भी गिरफ्तार किया है। दोनों पर छड़ की चोरी करने का आरोप है। समीर जुलुमटांड़ का रहने वाला है जबकि विलियम गम्हरिया शांति नगर का निवासी है। दोनों पर आरोप है कि प्रखंड परिसर से ही छड़ चुराने क कोशिश की थी। इस बीच दोनों को घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था। साथ ही वाहन को भी लोगों ने पकड़ लिया था। बाद में वाहन और दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।
आदित्यपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहरी के तहत ही फरार वारंटी बागुन तियू, गोपाल दास उर्फ चौड़ा और रवि गोप उर्फ लुकरू को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आज जेल भेज दिया गया है।