आदित्यपुर :- सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्राउन शुगर के हब के रूप में विख्यात मुस्लिम बस्ती से पुलिस ने एक और महिला ड्रग पेडलर शबीना खातून को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में संलिप्त और जेल में सजा काट रही डॉली परवीन की रिश्तेदार शबीना खातून द्वारा मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर गोरखधंधा चलाये जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुस्लिम बस्ती में दबिश दी गई ,जहां डॉली परवीन के घर के पास एक युवती पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रही थी, तभी पुलिस ने युवती को धर दबोचा और तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल 88 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया, साथ ही पुलिस ने युवती शबीना खातून के पास से 31 सौ रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवती को जेल भेज दिया गया है.