Adityapur : कला नगरी सरायकेला की एनआर प्लस हाई स्कूल की 11वीं की छात्रा शकीला महतो ने राष्ट्रीय लोक नृत्य में राष्ट्रीय उत्सव के लिए किया क्वालीफाई कर लिया है. शकीला ने सोमवार को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में एकल लोक नृत्य में दूसरा स्थान हासिल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान पक्की कर ली है. अब वह 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित युवा मामले विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय उत्सव प्रतिस्पर्धा में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. प्रतिभा की धनी शकीला महतो ने इससे पहले 12 दिसंबर 2024 को सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम में एकल लोक नृत्य में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार और 19 दिसंबर 2024 को चाईबासा में आयोजित क्षेत्रीय स्तर पर एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार हासिल किया था. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी क्षितिज, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. ओम प्रकाश एवं एनआर प्लस हाई स्कूल के प्रमोद कुमार राउत ने शकीला महतो को जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक के सफर में अविस्मरणीय सफलता के लिए उसे बधाई दी है.
Reporter @ News Bharat 20