आदित्यपुर/सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):-श्री जगरनाथ बाबा की मंदिर की उद्घाटन के उपलक्ष्य पर गया मे आदित्यपुर के गायक सुरेश पाण्डेय ने धूम मचाया। सुरेश के गीतों पर भक्त झूमते रहे। बता दें कि गायक सुरेश आज सोशल मीडिया मे भी अपनी एक जगह बनाई है और इनके बहुत सारे एलबम भी रिलीज हुए है । इस प्रोग्राम मे इनका साथ देने के लिए सुप्रसिद्ध नाल बादक अंजनी सिंह,तबला पर रमाँगया,बैन्जो पर हरेन्द्र मौजूद थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)