

आदित्यपुर:सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आए दिन चोरी की घटना सामने आते रहती है बता दे ऐसा ही मामला आदित्यपुर थाने में आई थी जो कि नरभेराम शोरूम की घटना थी. दिनांक 10/19/2022 को चोरी की घटना को लेकर प्राथमिक दर्ज कराई गई थी.

प्राथमिकी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी ने मामला को संज्ञान में लेते हुए अफसरों को निर्देश देते हुए कहा जल्द से जल्द चोरी के मामला को देख सुलझाया जाए वही गश्ती दल के अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हुए करवाई शुरू कर दी करवाई के दौरान दिनांक 13/10/2022 को चोरी किये गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों में से एक का नाम मुर्तजा अंसारी बताया दूसरे अभियुक्त का नाम रमजान अहमद बताया दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी के 60,000 हजार बरामद किए गए है.बता दे अभियुक्तों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में चोरी किये गए घटना को स्वीकार किया है.गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है.

Reporter @ News Bharat 20