उत्तरप्रदेश :- नखली खाद गोदाम पर प्रशासन ने छापा मारा । जिसमें नहटौर में भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के नकली खाद दवाइयां व खाली बोरे बरामद किये गए । नगर की झील कालोनी में एसडीएम मनोज कुमार , जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत एडीओ पंचायत सुनील कुमार शहर इंचार्ज बबलू सिंह आदि पुलिस बल के साथ पहुंच कर गोदाम पर पहुंच कर फैक्ट्री पर छापा मार कर फैक्ट्री स्वामी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की।