प्रशासन ने दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जप्त

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- खनन विभाग तथा सरकार के द्वारा नदी से बालू उठाव पर संपूर्ण रुप से रोक लगा रखी है। ताकि नदियों का संरक्षण हो सके। वही बालू माफिया धड़ल्ले से नदी से अवैध रूप से बालू निकाल रहे हैं। दिन रात कोई ना कोई घाट से बालू निकल रही है। किसके सहयोग से अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है समझ मे नही। बालू माफिया अभी भी कई घाटों पर अपना कब्जा जमाए रखी है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। सोमवार की सुबह मे अंचला अधिकारी सुरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार तथा परसथुआ ओपी के देखरेख मे बालू माफिया के प्रति सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें प्रशासन को दो बालू लदे ट्रैक्टर हाथ लगी। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह मे अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार सघन जांच लगाया गया जिसमे कथराई के समीप से दो बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। प्रशासन को देखते ही चालक बालू लदे ट्रैक्टर छोड़ कर भागने मे कामयाब रहे। फिलहाल प्रशासन दोनो ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर एफ आई आर दर्ज कर लिया है।और फरार चालकों का तलाशी जारी रखी है और इसी के तहत प्रशासन बालू खनन पर रोक लगाने हेतु नियमित छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *