झारखंड । एसीबी की टीम ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को आज सुबह 50 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह घूस अधिकारी ने दूधवाले से मांगी थी. कई माह का रुपये बकाया होने के कारण दूधवाले रुपये की मांग की थी. इस बीच बिल पास करवाने की एवज में रोशन बक्शी की ओर से घूस की मांग की गई थी. 50 हजार रुपये की डिमांड किए जाने के कारण दूधवाला रुपए नहीं देने चाह रहा था. इसके बाद उसने इसकी जानकार एसीबी को दे दी थी.
एसीबी की टीम ने आज सुबह आरोपी को उसके आवास से ही गिरफ्तार कर लिया है. वह अभी रुपये ले ही रहा था तभी एसीबी की टीम उसके कमरे में घुस गई और रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. दूध की सप्लाई करने वाले का नाम अरविंद यादव है. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी सीएम तक भी पहुंच गई थी. इसके बाद एसीबी की ओर से क्विक एक्शन लेने का काम किया गया. अब मामले में आगे की कार्रवाई एसीबी की ओर से की जा रही है.
Reporter @ News Bharat 20