जमशेदपुर :- शहर के सिविल कोर्ट में जमशेदपुर अधिवक्ता परिषद जमशेदपुर की ओर से आज हिंदू नववर्ष समारोह पूर्वक मनाया गया. नववर्ष पर भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और अगरबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना भी की गयी. दीप भी जलाय गया. इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने एकजुटता पर बल दिया और कहा कि एकता में ही बल है. एक साथ रहकर ही कुछ नया किया जा सकता है.
हिंदू नववर्ष का संचालन अधिवक्ता परिषद के महासचिव अमित कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में एडहॉक कमेटी के सदस्य लाल अजित कुमार अंबष्ट, देवेंद्र सिंह पश्चिमी विधान सभा प्रत्याशी, श्यामल चौधरी, अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व ओड़िसा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तीर्थ कुमार साहु, भूतपूर्व बार के उपाध्यक्ष दीपक सिंह, बी उमा कामेश्वरी आदि मौजूद थे.