सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की होर्डिंग जलाने मामले में 17 सालों बाद भाजपा और भाजमो नेता हुए बरी

Spread the love

जमशेदपुर :  सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की मानगो गोलचक्कर में तस्वीर लगी होर्डिंग्स को जलाने के मामले में भाजपा नेता विकास सिंह सहित सात भाजपा और भाजमो नेता को न्यायिक दंडाधिकारी पूजा लाल की अदालत ने लंबी चली बहस के बाद बरी कर दिया गया. 17 पूर्व हुए मामले में बरी हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया की मानगो में बनने वाली मानगो पेयजल आपूर्ति योजना में तत्कालीन सरकार के द्वारा काफी विलंब किया जा रहा था. तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर योजना को टालने का प्रयास किया जा रहा था. मानगो की आक्रोशित जनता ने तत्कालीन पेयजल स्वच्छता मंत्री के कार्यालय में घुस कर मनी ऑर्डर भी भेजने का कार्य किया था. कार्य नहीं शुरू होने पर लोगों ने मानगों गोलचक्कर में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का पुतला दहन किया गया था. उसी भीड़ में अज्ञात लोगों ने मानगो गोलचक्कर में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की लगी तस्वीर की होर्डिंग को आग के हवाले कर दिया था.

आजसु पार्टी के तात्कालिक जिलाअध्यक्ष चंदेश्वर पांडे ने भाजपा नेता विकास सिंह, विजय तिवारी, भाजमो नेता मुकुल मिश्रा, सुबोध श्रीवास्तव, भाजपा के गंगा प्रसाद साहू, जगदीश सिंह मुंडा नीलकमल शेखर को अभियुक्त बनाते हुए मानगो थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *