पंचायत समिति सदस्य को लगभग साढे 5 वर्ष बाद 15वें वित्त आयोग के द्वारा फंड आवंटित हुई

Spread the love

गम्हरिया (अभय कुमार मिश्रा ):-झारखंड में पंचायत समिति सदस्य को लगभग साढे 5 वर्ष बाद 15वें वित्त आयोग के द्वारा फंड आवंटित हुई है जिसमें गम्हरिया प्रखंड के 21 पंचायतों के लिए कूल एक करोड़ 10 लाख रुपए बद्ध एवं अनाबद्ध राशि के रूप में मिली है ज्ञात हो कि लगभग 5 साल तक फंड ना मिलने के कारण पंचायत समिति सदस्य अपने आपको उपेक्षित समझते हुए सड़क से लेकर राजभवन तक धरना प्रदर्शन करते रहे ।लगभग सारे 5 वर्ष बाद 21 पंचायतों के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपए आवंटित होने पर पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह ने असंतोष जताया उन्होंने कहा कि 21 पंचायतों में 27 पंचायत समिति सदस्य का क्षेत्र है ऐसे में प्रत्येक पंचायत समिति सदस्य को क्षेत्र का विकास के लिए मात्र 4 लाख रुपए हिस्से में होगी जो अति अल्प राशि है इससे क्षेत्र का विकास असंभव है ।15 वे वित्त आयोग द्वारा पंचायत समिति सदस्य को आवंटित एक करोड़ 10 लाख रुपए का पूर्व में चयनित 63 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई ।15वें वित्त आयोग के द्वारा निर्देशित बद्ध एवं अनाबद्ध फंड को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल संरक्षण के मद्देनजर 63 योजनाओं में रोड, नाली, जल मीनार, हैंड वॉस यूनिट,जल नल योजना,डस्टबिन को प्राथमिकता दी गई है l पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह ने मुख्य रूप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हैंड वॉस यूनिट, न्यू कॉलोनी के 25 घरों में नल जल योजना,जल मीनार, डस्टबिन समेत कई योजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कीया ।बैठक में प्रमुख अमृता टूडू, उपप्रमुख रानी महतो, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार सिंह, रजनी तिवारी,सरिता देवी,पूजा नायक,भादो माझी, भीम हांसदा,बांका सिंह सरदार, छबीरानी सरदार, पिंकी मार्डी,धनी मुर्मू, समेत पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए । वहीं विभागीय स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति में सीओ मनोज कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार झा,अखिलेश कुमार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *