

सरायकेला : कपाली ओपी के हंसाडूंगरी का रहने वाला मो. इसरार अंसारी (28) ने आखिर शनिवार की अहले सुबह क्यों सुसाइड कर लिया. वह कुछ दिनों पूर्व ही बाहर से छुट्टी पर ईद मनाने के लिए अपने घर पर आया हुआ था. उसका अचानक से आत्महत्या करना परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ईद पर घर आना पड़ा भारी
अब इसरार की ओर से आत्महत्या किए जाने के बाद अब इस बात की चर्चा हो रही है कि उसका ईद पर अपने पर आना भारी पड़ गया है. हालाकि घटना के बारे में परिवार के लोग भी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. उसका शव पंखे के सहारे कमरे में झुल रहा था. इसके बाद परिवार के लोग उसे ब्रम्हानंद अस्पताल में लेकर गए थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. वह वेल्डर का काम करता था.

Reporter @ News Bharat 20