जमशेदपुर:- कदमा के लोगों ने गुरुवार को एक चोर की पकड़कर पिटाई कर दी थी और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया था. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करके सोनारी के गुदड़ी बस्ती में छापेमारी करके साहिल लोहार उर्फ साहिल लंगड़ा को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन के अलावा नकदी भी बरामद किया है.
राहुल के घर में घुसा था चोरी करने
घटना के बारे में कदमा थाना प्रभारी का कहना है कि लक्ष्मण जोगी उर्फ बप्पी रामजनमनगर में के रहने वाले राहुल के मकान में घुसकर गुरुवार को मोबाइल की चोरी की थी. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया था और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद दोनों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज करके आज जेल भेज दिया गया.
Reporter @ News Bharat 20