दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। मनोज ने बताया कि उन्होंने लक्षण दिखने पर पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। मनोज तिवारी ने लिखा, ‘दो जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था, कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें’।