घाटशिला : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैरागुड़ी की छात्रा शुक्रवार को कोविड-19 का वैक्सीन लेने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई. तत्काल विद्यालय की शिक्षिका शिक्षक तथा वैक्सीनेशन टीम एंबुलेंस से छात्रा मोनालिसा महतो को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में भर्ती कराया. आधे घंटे ऑब्जरवेशन में रहने के बाद छात्रा पूरी तरह ठीक होकर घर चली गई है. छात्रा के पिता कुलियाना निवासी अतनु कुमार महतो ने बताया कि बेटी को 15 दिन पहले भी इस तरह की परेशानी हुई थी. आज महज संजोग कहा जाए कि वैक्सीन के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ गई मोनालिसा के अन्य परिजनों ने भी कहा कि वैक्सीन से कोई परेशानी नहीं हुई है पहले से इसकी तबीयत खराब थी. उसी के कारण ऐसा हुआ है हालांकि वैक्सीनेशन टीम तत्परता दिखाते हुए तत्काल मोनालिसा को अनुमंडल अस्पताल लाकर ऑब्जरवेशन में रख दिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह फिलहाल अवकाश पर हैं जानकारी मिली है कि एक बच्ची को वैक्सीन देने के बाद बीमार हो गई थी हालांकि अब स्वस्थ होकर घर चली गई है. वैक्सीन से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. परिवार वालों का कहना था कि वह पहले से ही बीमार है. डॉ. टूडू ने कहा कि वैक्सीन से किसी भी तरह का कोई बच्चे को अभी तक साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. बच्ची थोड़ा कमजोर थी इस वजह से भी शायद थोड़ी परेशानी हुई होगी.
Reporter @ News Bharat 20