जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत ओल्ड सुभाष कॉलोनी लाइन नंबर 3सी निवासी मीरा सिंह ने अपने पति अमरनाथ सिंह की हत्या कर खुद को घर में कैद कर लिया. इसकी जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोगों ने बदबू आने के बाद पुणे में अमरनाथ के बेटे को इसकी सूचना दी. बेटे ने पुलिस को फोन कर बताया, जिसके बाद उलीडीह और मानगो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घर के अंदर घुसी पर इसी दौरान मीरा सिंह ने सभी को घर से भगा दिया. इस बीच स्थानीय लोगों ने शव की एक झलक भी देखी. शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. इधर, पुलिस के पहुंचते ही मीरा सिंह ने सभी को रोक दिया और बहस करने लगी. चार घंटे चले ड्रामें के बाद पुलिस ने मीरा पर काबू पाया और उसे हिरासत में लेकर थाने चली गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मीरा ने अपने घर पर बिजली का करंट दौड़ा रखा है जिस कारण कोई घर के अंदर नहीं जा पा रहा था. लोगों के अनुसार अमरनाथ रियल स्टेट का बिजनेस करते थे. उन्हें चार पांच दिनों से देखा नहीं गया था. शुक्रवार दोपहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.