गम्हरिया (संवाददाता ):-छोटा गम्हरिया पंचायत समिति सदस्य के लिए चर्चित निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने घोड़ा बाबा मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना करने के बाद आम लोगों के बीच दोनों हाथ जोड़े देखी गई। वहीं आम लोगों का भी पूरा जनसमर्थन पूजा सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता देखा गया।लोगों ने पूजा सिंह जिंदाबाद और अजीत सिंह जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पूजा सिंह ने पत्रकारों के माध्यम से आम लोगों से जन समर्थन की अपील भी की है, दूसरी ओर छोटा गम्हरिया निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह ने से पूछे जाने पर आपने इस बार अपनी पत्नी को मौका दिया है दूसरों को नहीं के जवाब में अजीत सिंह ने बताया कि बीते 6 साल तक मेरे काम को छोटा गम्हरिया की जनता ने देखा है, जिसे देखते हुए पूरे समाज ने यह निर्णय लिया है कि पूजा सिंह को इस बार प्रत्याशी बनाया जाए यह मेरे अकेले का निर्णय नहीं है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)