

न्यूजभारत20 डेस्क:- पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माह के अंतराल में दो जवान शहीद हो गए हैं. इसके बाद डीजीपी खुद चाईबासा पहुंच गए हैं और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. चाईबासा में वे वैसे पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं जो पहले चाईबासा में एसपी के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं. बैठक में मुख्य रूप से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर रविवार को भी घोषणा की गई थी.

शनिवार की बात करें तो नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ व लैंड माइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के जवान सुनील धान शहीद हो गये थे. 22 मार्च को सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल शहीद हो गये थे. सारंडा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) का दस्ता में नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा आदि सारंडा के जंगलों में भ्रमणशील है. इन्हीं के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा है.