चाईबासा :- दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या करने के आरोपी को मनोहरपुर पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक बबलू गोप को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्ते में मृतका का देवर लगता है. पूछताछ में पुलिस के समक्ष बबलू ने अपना जूर्म कबूल करते हुए सारी घटना बताई. बबलू ने पुलिस को बताया कि महिला रात अपने पति के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई थी. रात को उसका पति किसी काम से उसे छोड़कर निकल गया. इधर, देर रात बबलू महिला को घर छोड़ने के लिए निकला. रास्ते में सुनसान जगह पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने अपने पति से सारी घटना बताने की बात कही तो डर के मारे बबलू ने महिला का सिर पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी थी.
ये है घटना
शनिवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के राईडीग गांव के गोपटोला में पुलिस को एक महिला का शव मिला था. पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने बबलू को शक के आधार पर पूछताछ शुरू की तो उसने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Reporter @ News Bharat 20