आंदोलनरत सहियाओं को आजसू पार्टी का समर्थन, हड़ताल पर साथ बैठे

Spread the love

जमशेदपुर: 23 जनवरी से झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले 24 जिलों में सहिया 15 सूत्री मांग के आलोक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हुई हैं. मानदेय में बढ़ोतरी, कार्य के आधार पर 50% आरक्षण, अनुकंपा का लाभ, ड्रेस भत्ता समेत मांग को राज्य सरकार के समक्ष उनके द्वारा उठाया गया है. हड़ताल के 10 दिन हो जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया और तो और हड़ताल पर बैठी सहियाओं को नौकरी जाने का खतरा भी सताने लगा है क्योंकि विभाग द्वारा पत्र निकालकर नए सहियाओं का चयन का आदेश जारी किया गया है, इधर इनकी स्थिति को देखते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उन्हें अपना समर्थन दिया जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि इन सहिया को मात्र 2000 मानदेय मिलता है 2000 में ये किस प्रकार अपना घर चलाएंगे इनकी मांग है कि उन्हें 18000 रुपये फिक्सड मानदेय दिया जाए, उन्होंने बताया कि यह राज्य का दुर्भाग्य है कि स्वास्थ्य मंत्री भी जमशेदपुर से हैं और 2 दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री भी जमशेदपुर आए थे पर किसी ने उनकी मांगों पर किसी तरह की कोई पहल नहीं की और ऊपर से विभाग द्वारा इन्हें डराया धमकाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर गर्भवती महिलाओं समेत हर कार्य इमानदारी पूर्वक इनके द्वारा किया जाता है और जब आज इनकी बारी आई तो सरकार इन से मुंह मोड़ रही ऐसे में आजसू पार्टी इनके साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष से वार्ताकर इस मांग को विधानसभा में उठाकर इनकी समस्याओं को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *