जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 21 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को आजसू सोनारी मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में तरुण क्लब में आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का जन्मदिन 8 पौंड का केक काटकर मनाया गया उक्त अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने सुदेश महतो के जन्मदिन पर पार्टी सुप्रीमो से वीडियो कॉल में सभी कार्यकर्ताओं से बात कराते हुए अवगत कराए श्री महतो ने वीडियो कॉल में सभी कार्यकर्ताओ को समाज मे बेहतर कार्य करने की सलाह दिए साथ ही एक पेड़ अपने जीवन मे लगाने और उसे सुरक्षित करने की सलाह दिए जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं को एक पेड़ उनके नाम पर लगाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास करे क्योकि उनकी सोच जल जंगल और गाँव के माटी जैसे मूलभूत सरंचनाओं पर प्राथमिकता दे उनके सरक्षण करने और बढाने का संकल्प लेकर कार्य करते है उनके पद चिन्हों पर कार्य करने का संकल्प आजसू पार्टी सोनारी मण्डल को लेकर कार्य करना चाहिए । कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह, चन्द्रेश्वर पांडेय, प्रमोद सिंह, सोनू सिंह,दीपक यादव, धनेश कर्मकार, परवीन प्रसाद, सुनील प्रसाद,देवराज नाग, कुलदीप सिंह, अभिराज सिंह अशोक देवगम समेत अन्य मौजूद रहे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)