जमशेदपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया । जिसमें शुभम राज को कॉलेज इकाई का अध्यक्ष एवं विकास गिरी को कॉलेज मंत्री बनाया गया । अमन सिंह,विशाल सिंह, सुजल कुमार,अंजली पांडेय को कॉलेज उपाध्यक्ष,युवराज सिंह ,बजरंग ,शाहिब राजा और कशिश कुमारी को कॉलेज सह मंत्री, अमित कुमार को कॉलेज SFD प्रमुख,सुमित कुमार को SFS प्रमुख, और अभिषेक दुबे कॉलेज सोशल मीडिया प्रभारी, शिवानी गुप्ता को कला संकाय प्रमुख, अभिषेक और मोहित को वाणिज्य संकाय प्रमुख एवं राकेश गोराई को विज्ञान संकाय प्रमुख बनाया गया । राकेश आदित्य,विक्की,सागर,आदित्य,लोकेश कुमार इत्यादि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ।
कॉलेज अध्यक्ष शुभम राज ने कहा कि, संगठन ने मुझपर भरोसा करते हुए मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी हैं , हम अपने जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे एवं कॉलेज में अच्छे शैक्षणिक वातावरण के निर्माण के लिए कार्य करेंगे ।कॉलेज मंत्री विकास गिरी ने कहा कि ” कॉलेज में सुखद शैक्षणिक वातावरण निर्माण करना मेरे लिए प्राथमिकता रहेगी इसके साथ -साथ सभी विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रीय भावना का संचार करेंगें तथा कॉलेज के छात्रों की जो भी समस्या मेरे समक्ष आयेगा हम उसका समाधान करेंगे,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी संगठन से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है”। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा,विवि संयोजक शांतनु चक्रवर्ती ,करण प्रताप , राहुल कुमार,बोंकेश आचार्य अभिषेक ओझा सहित सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे ।
Reporter @ News Bharat 20