कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- डॉक्टरों का कहना है जांच में तेजी लाकर सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट से जांच किया जा रहा है जिसमें सभी लोग सुरक्षित पाए जा रहे हैं। वही पहले से संक्रमण का खतरा बहुत कम हुआ है। कोचस पीएचसी में 72 लोगों का एंटीजन किट से टेस्ट हुआ जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं। वही परसथुआ मे एंटीजन किट से 28 लोगों का जाच हुआ जिसमें सभी महिला एवं पुरुष नेगेटिव पाए गए। वहीं परसथुआ में 53 लोगों का आरटी पीसीआर जांच हुआ जिसका रिपोर्ट 3 दिन बाद मिलने पर दी जाएगी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)